मुंबई
ठाणे पुलिस को नए साल के पहले हफ्ते में एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने पिछले आठ सालों से गायब हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ठाणे का यह आरोपी आठ साल से फरार था, जिसे गोरखपुर से पकड़ा गया है।
गौरतलब हो कि 12 सितंबर 2012 को कोपरी पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी इनामुल हक ने कादंबुल तजामुल शेख की हत्या कर दी थी, और शहर छोड़कर भाग गया था। इसके बाद उसकी तलाश में पश्चिम बंगाल के मालदा में कई बार पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि इनामुल नेपाल से गोरखपुर आ रहा है। इसके बाद जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया।
Post a comment