नई दिल्ली
राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और झारखंड में पक्षियों खासकर कौओं के मरने की खबरें आ रही हैं। ऐसी चर्चा है कि बर्ड फ्लू के चलते पक्षियों की मौत हो रही है। बर्ड फ्लू की दस्तक की आशंका से पोल्ट्री कारोबार भी सहमा हुआ है। क्योंकि एक पोल्ट्री फार्म में 10 हज़ार से लेकर एक लाख या उससे भी ज्यादा मुर्गियां होती हैं। लेकिन बावजूद इसके कड़ाके की सर्दी के बीच देश की सबसे बड़ी अंडा मंडी बरवाला में अंडा महंगा हो सकता है। हरियाणा की इस मंडी में अंडे का प्रोडक्शन 25 फीसद तक कम हो गया है। ऐसा एक बीमारी के चलते हुआ है। अभी सात से आठ दिन पहले तक बरवाला मंडी में 100 अंडे के दाम 550-560 रुपये तक थे। दो दिन पहले ही दाम कम होकर 535 रुपये हो गए थे। लेकिन सर्दियों में अंडे की डिमांड ज्यादा होने और आरडी के चलते अब प्रोडक्शन कम होने पर अंडे के दाम फिर से बढ़ सकते हैं। बीते एक महीने से अंडे के 535 रुपये से नीचे नहीं आए हैं, जबकि एक महीने पहले तक 420 से 423 रुपये प्रति सैकड़ा तक अंडा बिक रहा था।
Post a comment