नई दिल्ली
सीबीआई ने रविवार को भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा (आइआरइएस) के एक अधिकारी को एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस मामले देश भर में 20 स्थानों पर छापेमारी की। यह जानकारी सीबीआइ के अधिकारी ने दी है। एजेंसी ने 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी के रूप में तैनात महेंद्र सिंह चौहान को हिरासत में लिया, जब उसे कथित रूप से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। सीबीआइ के अधिकारी बताया कि अधिकारी असम में मालीगांव में एनएफआर मुख्यालय में तैनात है।
Post a comment