नई दिल्ली
इंजीनियरिंग के लिए एकेडेमिक कॉम्प्लेक्स फॉर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और प्रबंधन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का शिलान्यास किया गया है। यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है कि अगले 20 महीनों में इन दोनों स्कूल्स के भवन बनकर तैयार हो जाएं।
इस मौके पर जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि ‘जब हमने ये स्कूल्स शुरू करने का निर्णय लिया, तब ये भी फैसला किया कि हम वो चीजें रिपीट नहीं करेंगे जो अन्य इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट स्कूल्स ऑफर कर रहे हैं। इसलिए इंजीनियरिंग में हमने 5 साल का डुअल डिग्री कोर्स डिजाइन किया है, जो अपने आप में खास व अलग है।’
‘इसी तरह मैनेजमेंट के लिए भी हमने एग्रीकल्चर मैनेजमेंट , रूरल इंडस्ट्रीज, एमएसएमई , रूरल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों पर फोकस रखा है। क्योंकि हम जानते हैं कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए आने वाले समय में इन क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी।’
Post a comment