शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान जल्द
हैदराबाद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव जल्द ही अगले सीएम के रूप में शपथ लेंगे। शुक्रवार को राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता टी पद्मा राव गौड़ ने इस बात का ऐलान किया है। गौड़ ने कहा कि केटीआर में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है और उन्हें जल्द ही ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने निश्चित तारीक बताने से इंकार कर दिया।
माना जा रहा है कि केटीआर 18 फरवरी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले बुधवार को तेलंगाना कैबिनेट में एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा था कि हां, अगले सीएम केटीआर हैं। उनका शपथ ग्रहण फरवरी में होगा। इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया था कि केटीआर के शपथ ग्रहण के साथ तेलंगाना कैबिनेट में कई बड़े बदलाव भी किए जाएंगे।
Post a comment