मुंबइ
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ मामले में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को सोमवार की देर रात को गिरफ्तार किया है। तिवारी के गोदाम से आधा किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। एनसीबी सूत्रों के अनुसार मुच्छड़ पानवाला की गिरफ्तारी शनिवार को गिरफ्तार किए गए, विदेशी नागरिक करण सजनानी की निशानदेही पर की गई है। रविवार को एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में एक फिल्म अभिनेत्री की मैनेजर और उसकी बहन तथा करण सजनानी को गिरफ्तार किया था। सजनानी ने एनसीबी को बताया कि मुच्छड़ पानवाला भी इस गोरखधंधे में शामिल है और उसके गोदाम में मादक पदार्थ रखा जाता है। इसी वजह से सोमवार को एनसीबी ने रामकुमार तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद देर रात एनसीबी की टीम ने तिवारी के गोदाम पर छापा मारकर आधा किलो मादक पदार्थ बरामद किया है। इस मामले में शामिल अन्य ड्रग पेडलरों की तलाश जारी है।
Post a comment