नासिक
अखिल भारतीय पुरोगामी ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित करने के बाद पूर्व सीएम एवं विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि समाज को राहत देने के लिए शुरू किए हुए विभिन्न विकास कार्यों को रोकने की सरकार की यह नीति समाज हित के लिए सही नहीं है,इससे समाज का नुकसान होता है।
अखिल भारतीय पुरोगामी ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार पुरस्कार समारोह में नागपुर के अविनाश पाठक को ‘जीवन गौरव’ तो ‘मुरलीधर शिगोटे पुरस्कार’ संपादक चंदूलाल शाह को दिया गया। दैनिक ‘हमारा महानगर’ के नासिक प्रतिनिधि चंद्रशेखर गोसावी को पत्रकारिता क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए देवेंद्र फड़नवीस के हाथों विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह को नासिक भाजपा के निरीक्षक जयकुमार रावल, सांसद भारती पवार, विधायक देवयानी फरांदे, राहुल ढिकले, सीमा हिरे, पोलीस आयुक्त दीपक पांडेय, लक्ष्मण सावजी, महापौर सतीश कुलकर्णी, जिल्हा परिषद अध्यक्ष बालासाहेब क्षीरसागर आदि अतिथी उपस्थित थे। समारोह में संघ के अध्यक्ष शशिकांत पगारे, राष्ट्रीय महासचिव पाटिल, जिला अध्यक्ष मनोहर पाटिल ने देवेंद्र फड़नवीस का स्वागत किया।
Post a comment