नई दिल्ली
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 71 रुपये की बढ़त के साथ 46,197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, बीते हफ्ते सोने की वायदा कीमत में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले छह महीने की बात करें, तो सोने के भाव इस समय काफी टूट चुके हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि सोने की कीमतों में कितना फर्क आया है। पिछले सप्ताह सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 फरवरी को एमसीएक्स पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत 47,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 47,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
Post a comment