बेतिया
नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात नौतन मंगलपुर मुख्य मार्ग नौतन बजार के समीप से एक युवक को एकनाली बंदूक व दस जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकडा व्यक्ति बैरिया थाना क्षेत्र के भेडीहरवा दुबौलिया निवासी रंजित साह बताया गया है। पुलिस ने पकडे गये व्यक्ति से पुछ ताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने आज बताया कि उक्त व्यक्ति गाव मे अपना वर्चस्व जमाने के लिए दियरा क्षेत्र से कारतूस खरीदकर ला रहा था।पुलिस को किसी के द्वारा गुप्त सुचना मिला।सुचना पर आई हरकत मे पुलिस ने अपना जाल बिछाया ।युवक जैसे ही नौतन मुख्य मार्ग के समीप आया की पुलिस ने उसे पकड तलाशी लेना शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान दस जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद युवक ने बंदूक अपने घर होने की सुचना दिया।
Post a comment