नई दिल्ली
देश में कोविड-19 के 11,039 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,77,284 हो गयी। वहीं, अब तक 1,04,62,631 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 110 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,54,596 हो गयी है।
देश में 1,04,62,631 लोगों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से नीचे है।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,057 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है।
Post a comment