पटना
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सबकी नजरें राज्यपाल कोटे से विधानपरिषद् में मनोनयन की 12 सीटों पर टिकी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगले एक-दो हफ्तों में राज्य सरकार राज्यपाल के पास 12 नामों की एक सूची सिफारिश के तौर पर भेज सकती है। राज्यपाल कोटे की ये सीटें पिछले साल मई से ही खाली हैं। विधानसभा चुनाव से पहले BJP और JDU के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। लिहाजा ये सीटें अब तक खाली हैं। दोनों पार्टियों के बीच 6-6 सीटों को लेकर सहमति बन गई है। नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल जेडीयू के अशोक चौधरी और बीजेपी के जनक राम अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नही हैं।
Post a comment