समस्तीपुर
दरभंगा सोना लूटकांड का तार दलसिंहसराय से जुड़ने के बाद एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से दरभंगा की पुलिस टीम ने शहर के लहेरिया बाजार स्थित एक पुराने व बंद घर से करीब सवा किलो सोने के जेवर बरामद किए हैं। सोना बरामदगी के बाद छापेमारी टीम गृहस्वामी मो.जावेद के पुत्र रोहन साह तथा गोसपुर के अशोक पासवान के पुत्र विकास कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ दरभंगा ले गई। वहीं लोकनाथपुर गंज में बसे दूसरे पंचायत के एक पीडीएस दुकानदार व गोसपुर निवासी विकास के भाई व बीडीओ के सरकारी वाहन के चालक को पुलिस ने पूछताछ के बाद दलसिंहसराय थाने से बुधवार सुबह छोड़ दिया। बताते हैं कि डीलर को बाहर गए अपने पुत्र के साथ दरभंगा आकर मिलने का पुलिस ने निर्देश दिया है। समस्तीपुर के अपने साथी प्रिंस के साथ दिल्ली में गिरफ्तार दलसिंहसराय के गंज मोहल्ले के गोलू पासवान से पूछताछ के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मंगलवार रात दलसिंहसराय के गंज मोहल्ला में डीलर शंभू, गोसपुर में विकास एवं महनैया गोशाला से पहले बसे जावेद के घर में मंगलवार रात बदमाशों की गिरफ्तारी एवं लूट का सोना बरामद करने के लिए छापेमारी की थी। इसमे पुलिस के हत्थे चढ़े विकास व जावेद के पुत्र रोहन की निशानदेही पर शहर के लहेरिया बाजार स्थित जावेद के बंद पड़े पुराने घर की कुंडी तोड़ने पर घर के भीतर रखा एक डब्बा में लूट का सोना मिला। छापेमारी के लिए यहां पहुंची पुलिस टीम में दरभंगा यूनिवर्सिटी थाने के सत्यप्रकाश झा, डीआईयू के अखिलेश कुमार आदि को स्थानीय पुलिस ने सहयोग दिया।
Post a comment