ठाणे
ठाणे में एक गोदाम में शुक्रवार की तड़के अचानक आग लग गई। इस आग में 13 वाहनों सहित भीतर भरा माल जलकर खाक हो गया है। कई लाखों का नुकसान होने की बात अग्निशमन दल ने बताया है। रात का समय होने के चलते गोदाम के भीतर कोई नहीं था, जिसके चलते घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शार्टसर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गयी है। ठाणे मनपा डिजास्टर सेल के प्रमुख संतोष कदम के मुताबिक शहर के मानपाडा स्थित कोठारी कंपाउंड में पेप्सी कंपनी का किराये का बड़ा गोदाम है। वहां पर कोल्ड्रिंक्स और वेफर्स रखा जाता है और फिर वाहनों में लाद कर दुकानों में आपूर्ति की जाती है । बुधवार की आधी रात सवा दो बजे गोदाम में अचानक आग लग गई और माल सहित वहां खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए। घटना कि सूचना मिलते मनपा डिजास्टर सेल तथा अग्निशमन दल के लोग मौके पर पहुंचे। गोदाम के भीतर जाने के लिए पर्याप्त जगह न होने के चलते जेसीबी की माड़ से गोदाम की दीवार को तोड़ा गया और उसके बाद कर्मचारी भी भीतर दाखिल हुए। करीब चार घंटे की मशककत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस दौरान गोदाम में रखा तथा वाहनों में भरा सारा माल जलकर खाक हो गया। वाहनों में भरे माल की गुरुवार की सुबह विभिन्न दुकानों में डिलीवरी करनी थी, जिन वाहनों का नुकसान हुआ उनमे छोटे बड़े 12 टैंपो और एक दोपहिया वाहन शामिल है। आग को काबू करने के लिए एक फायर इंजन, 8 वॉटर टैंकर,1 रेस्क्यू वेहिकल,1 टोइंग वैन,1 जेसीबी को लगाया गया था।
Post a comment