नई दिल्ली
कोरोना महामारी से भारत में अब तक 162 डॉक्टर, 107 नर्स और 44 आशा वर्करों की मौत हो चुकी है। राज्यसभा में मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई। यह आंकड़े इस साल 22 जनवरी तक के हैं। कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या को लेकर पूछे एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सदन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत बीमा दिया जा रहा है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 8 हजार 635 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में 13 हजार 423 लोग ठीक हुए हैं,जबकि इसी अवधि में 94 लोगों की मौत हुई हैं।
Post a comment