पटना
नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को 2021-22 के लिए बिहार का बजट पेश किया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पहली बार बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में ये बजट पेश किया। इस बार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट पेश किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल प्राप्ति 2,18,570 अनुमानित हैं। अपने बजट भाषण की शुरुआत तारकिशोर प्रसाद ने शायरी से की। उन्होंने कहा कि नजर को बदलो नजारे बदल जाएंगे, सोच को बदलो सितारे बदल जाएंगे। तेजस्वी यादव के चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी के वादे पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने बजट भाषण में 20 लाख रोजगार मुहैया कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा। बजट में युवाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए। इंटर पास लड़कियों को 25 हजार और ग्रेजुएशन करने पर 50 हजार दिए जाएंगे। तारकिशोर प्रसाद ने बजट भाषण में कहा, उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। मुझे यकीन है कि मेरी आसमां कुछ कम है। वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से। वो और थे जो हार गए आसमान से। रख हौसला वो मंजर भी आएगा। प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा। थककर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर। मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा। 'अवसर बढ़े आगे पढ़ें' निश्चय के तहत 23 चयनित जिलों में 12 में GNM संस्था खुल गए हैं और बाकी में काम जारी है। तीन नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है।
Post a comment