वृद्ध महिला का इलाज कराने कोडरमा से पटना आ रहे थे
नवादा
बिहार के नवादा जिले में टैंक लॉरी व बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब 06 बजे की बतायी जाती है। मृतकों में धरन यादव का बेटा टनटुन यादव (35) व शिवशंकर यादव का बेटा अनिल यादव (22) शामिल हैं। दोनों चाचा-भतीजा बताये जाते हैं। घटना में घायल लोगों में प्रयाग यादव का बेटा राजकुमार यादव (32), संजय यादव की पत्नी शांति देवी (35) तथा धरन यादव की पत्नी कलिया देवी (60) शामिल हैं। राजकुमार यादव बोलेरो का ड्राइवर बताया जाता है। सभी लोग झारखंड के कोडरमा जिले के बसघरवा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। घायलों में से कलिया देवी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। सभी घायलों को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के बाद रांची विम्स रेफर कर दिया गया है। सदर अस्पताल में पुलिस को दिये गये बयान में मृतक टनटुन के चचेरे भाई अशोक यादव ने कहा कि सभी लोग कलिया देवी तथा अन्य के इलाज के लिए पटना जा रहे थे।
Post a comment