चेन्नई
भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं और फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत नाबाद 33 रन और अक्षर पटेल नाबाद पांच रन बनाकर मौजूद हैं। टीम इंडिया के लिए आईसीसी टेस्ट चैम्प्यिनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट को जीतना काफी जरूरी है। वहीं, इंगलैंड अगर यह टेस्ट जीता तो उसे फाइनल में जाने के लिए एक और टेस्ट जीतना होगा। रोहित के कुछ देर बाद शतकीय पारी की और बढ़ रहे उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी वापस लौट आए। वह मोइन अली की गेंद पर 67 रन बनाकर बोल्ड हुए। इससे पहले मोइन ने कप्तान कोहली को बोल्ड किया था। फार्म में वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने 238 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्के लगाते हुए 161 रन की पारी खेली और जैक लीच की गेंद पर मोइन अली के हाथों अपना विकेट गंवाया। कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस बार नहीं चल सका और बिना खाता खोले (0) मोइन अली की 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। जैक लीच की 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना किया। पुजारा ने लीच की गेंद हिट करने की कोशिश की और बल्ले का किनारा लगा, जिसके बाद स्टोक्स ने शानदार कैच पकड़ते हुए पुजारा को पवेलियन भेजने में मदद की। पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओपनर शुभमन गिल इस बार चल नहीं सके। वह ओली स्टोन की दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को समझने में नाकाम रहे और उन्होंने गेंद को छोड़ते हुए पैड को आगे कर दिया तथा बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
Post a comment