मुंबई
पीएमसी बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार कार्रवाई कर रहा है। ईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए विवा ग्रुप के 34 करोड़ 36 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, पीएमसी बैंक से कर्ज लेकर उस पैसे का दुरुपयोग करने के मामले में कुछ लोग ईडी के रडार पर हैं। ईडी ने ठाकुर की अंधेरी स्थित संपत्ति जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार अंधेरी पूर्व के कैलेडोनिया बिल्डिंग की संपत्ति मैक स्टार का निर्माण इस कंपनी ने किया है। मैक स्टार ये हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) की उपकंपनी है। एचडीआईएल ही पीएमसी बैंक घोटाले में कर्ज डुबाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। एचडीआईएल, मैक स्टार एवं विवा ग्रुप की मिलीभगत की कड़ी ईडी की जांच में खुलकर आई है जिसकी वजह से अंधेरी स्थित संपत्ति पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एचडीआईएल के राकेश एवं सारंग वाधवान ने मैक स्टार की अंधेरी स्थित संपत्ति को विवा समूह को ट्रांसफर कर दी थी। इसमें दो कार्यालयों का समावेश भी है जिसकी कीम 34 करोड़ 36 लाख रुपए बताई है। इसकी वजह से ही इन संपत्तियों को जब्त किया गया है। इन दो संपत्तियों का कागजी मूल्य भी 34 लाख 36 हजार रुपए ही दर्शाया गया है।
Post a comment