नई दिल्ली
कप्तान मोमिनुल हक के 115 रन की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 395 रनों का लक्ष्य रखा है। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 223 रन पर घोषित की। हक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 68 रनों की पारी खेली। हक और दास के बीच 5वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की ओर रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वार्रिकान ने तीन-तीन जबकि शैनन ग्रैबियल ने दो विकेट लिए। इससे पहले कल के स्कोर तीन विकेट पर 47 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम का विकेट गंवाया जो 18 रन बनाकर कॉर्नवाल का शिकार हुए। इसके बाद मोमिनुल और लिटन ने संभलकर खेला। मोमिनुल ने अपने करियरा का 10वां शतक जड़ा और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा। हक ने अपनी पारी में 10 चौके जड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। चोटिल होने की वजह बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। इससे पहले मेहदी हसन ने अपने पहले टेस्ट शतक के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाकर 58 रन देकर चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के 430 रन के जवाब में पहली पारी में 259 रन ही बना पायी।
Post a comment