नई दिल्ली
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड लाखों किसानों को अभी भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है। कुल 11 करोड़ 60 लाख लाभार्थियों में से अभी भी 60 लाख से ज्यादा किसानों की किस्त या तो लटकी है या फिर पेमेंट फेल हो गया है। हालांकि मोदी सरकार 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये किस्त के रूप में डाल भी चुकी है। इसके बावजूद तकनीकी खामियों की वजह से अभी 15 फरवरी तक करीब 3 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची है। अगर पहली किस्त की बात करें तो कुल 16 लाख से अधिक किसान इससे वंचित हैं। इनमें करीब 14 लाख किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। वहीं दूसरी किस्त नहीं पाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। पीएम किसान पोर्टल पर जारी 15 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक 15 लाख किसानों के खातों में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है।
Post a comment