मुंबई
कोरोना काल में अत्यावश्यक सेवा के रूप में यातायात सुविधा मुहैया कराने पर एसटी महामंडल को मनपा ने 50 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इसके लिए एसटी महामंडल ने बेस्ट को अपना बिल भेजा हुआ था। बेस्ट उपक्रम पैसा देने में असमर्थ थी जिसके चलते मनपा को पैसा देना पड़ा। गौरतलब हो कि कोरोना के संकट काल में मुंबई में परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने वाली बेस्ट के पास बसों की संख्या कम होने पर बेस्ट को एसटी महामंडल का सहारा लेना पड़ा था।
एसटी महामंडल ने अपनी बसों के साथ ड्रायव्हर और कंडक्टर भी बेस्ट उपक्रम को उपलब्ध कराया था। एसटी महामंडल की कुछ बसे अभी भी अत्यावश्यक सेवा के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं। एसटी महामंडल ने चार महीने का 49 करोड़ 95 लाख का बिल बेस्ट उपक्रम को भेज दिया था। जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी। बेस्ट को भेजे गए बिल को राज्य सरकार से लेने की मांग बेस्ट समिति में भाजपा सदस्यों ने की थी। बेस्ट प्रशासन को भेजे गए बिल को मनपा ने भरने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में मुंबई सहित कल्याण, डोम्बिवली, वसई विरार, ठाणे, मीरा-भायंदर, टिटवाला, कर्जत, कसारा, पनवेल आदि इलाको में रहने वाले मनपा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्स सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी, मनपा कर्मचारियों, पुलिस और राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनके कार्यालय से लेकर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एसटी का उपयोग किया गया था।
Post a comment