मुंबई
लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन को 434.93 अंक लुढ़क गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 50,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 137 अंक गिरकर 14,981.75 के स्तर पर बंद हुआ। आज NIFTY NEXT 50 में 470.25 अंक, मिडकैप 50 में 2.30%, निफ्टी बैंक में 2.04% और NIFTY FINANCIAL SERVICES इंडेक्स भी 1.49% नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा ओएनजीसी की पिटाई हुई। इसमें 5 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा नुकसान वाले शेयरों में स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक, बजाज ऑटो, मारुति, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा, एयरटेल जैसे स्टॉक्स रहे। वहीं बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, रिलायंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और एचडीएफसी रहे।
Post a comment