बहराइच
मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ती ही जा रही है। नेपाल से तस्करी कर बड़े पैमाने पर भारतीय इलाके में चरस लाई जा रही है। तस्कर डिलीवरी को नेपाली महिलाओं का सहारा ले रहे हैं। सुजौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 3 नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 54 करोड़ की चरस बरामद की गई है।
बहराइच एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुजौली एसएचओ विनय कुमार सरोज को शनिवार देर रात भनक लगी कि सरहद पार से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ की खेप आ रही है। यह जानकारी उन्होंने तत्काल अफसरों को दी। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ मिहींपुरवा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में एसएचओ, दरोगा बृजानंद सिंह, हेड कांस्टेबल विकास मिश्रा, चंदन नाथ, महिला सिपाही सची भट्ठ , कनक सरोज को साथ लेकर सशस्त्र सीमा बल 70वीं बटालियन सहायक कमांडेंट मेघनाथ राउत से सम्पर्क साधा। बीओपी से निरीक्षक नरेश कुमार यादव, बलराम, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, सिपाही उमेश कुमार मौर्य, धीरज प्रताप सिंह, गंगाधर यादव, हरिओम मौर्या, महिला सिपाही स्नेह दास, शीला भारती को साथ लेकर सरहद पर तलाश शुरू की।
Post a comment