आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीते सोमवार बहुजन समाजवादी पार्टी नेता कलामुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें, सोमवार 15 फरवरी की शाम जब कलामुद्दीन कार से अपने घर जा रहे थे, तभी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। अब हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले का खुलासा होगा। मामला मेहनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 60 वर्षीय बसपा पूर्व विधायक कलामुद्दीन के घर जाने के दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनको लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचे। डॉक्टर्स ने गंभीर हालत को देखते हुए कलामुद्दीन को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बसपा नेता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और जानकारी जुटा कर जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
Post a comment