नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को भी कोई राहत नहीं मिली है। रविवार को लगातार छठे दिन तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से केवल 71 पैसे दूर है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 88.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली में डीजल भी 79.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 95.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है,वहीं डीजल 86.04 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अब तक का सबसे महंगा रेट है। कोलकाता में पेट्रोल रविवार को 90.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, तो डीजल 82.65 रुपये प्रति लीटर पर। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 90.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव डीजल का भाव 84.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राजस्थान ने पिछले महीने के अंतिम दिनों में पेट्रोल और डीजल पर वैट दो रुपये प्रतिलीटर कम किया था। इसके बावजूद वहां राज्य में वैट की दर 36 प्रतिशत और प्रति किलो लीटर 1500 रुपये के सड़क उपकर के चलते सबसे अधिक है। राज्य में डीजल पर 26 रुपये प्रति लीटर के वैट के अलवा 1,750 रुपये प्रति किलो लीटर का सड़क उपकर लगता है। श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल रविवार को 102.07 रुपये और प्रीमियम ग्रेड डीजल 94.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।दिल्ली में प्रीमियम पेट्रोल 91.56 रुपये और प्रीमियम डीजल 82.35 रुपये के भाव पर है। मुंबई में प्रीमियम उत्पादों की दरें क्रमश: 97.99 और 89.27 रुपये लीटर हैं। लगातार छह दिन की बढ़ोतरी से पेट्रोल 1.80 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती।
Post a comment