पटना
दानापुर रेल मंडल समेत पूर्व मध्य रेल में जल्द ही सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। साथ ही दूसरे शहरों के लिए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस्लामपुर से नटेसर के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा होने से पटना से रांची की दूरी भी अब कम होगी। यह घोषणा पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी ने की। महेंद्रू स्थित पूर्व मध्य रेल के सभागार में महाप्रबंधक इस वर्ष बजट आवंटन व जोन की उपलब्धियों पर पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। महाप्रबंधक ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर जल्द ही सवारी ट्रेनों का परिचालन अलग अलग रेलखंड पर शुरू किया जाएगा। वहीं, ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में जोन की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी के अंत तक सवारी ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल देश का पहला जोन है जहां सरकार ने अनारक्षित ट्रेनों के परिचालन को अनुमति दी थी। कहा कि जोन में अभी 216 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व 39 जोड़ी सवारी गाड़ी चल रही है। वहीं, यात्रियों की सुविधा का जिक्र करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि जोन में अब यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर सीढ़ी न चढ़ना पड़े, इसके लिए अंडर पास बनाए जाएंगे।
Post a comment