लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर वर्ष 2021 के प्रथम मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगों को संबोधन में गणतंत्र दिवस पर लालकिला पर तिरंगे के अपमान पर पीड़ा व्यक्त करने के साथ ही झांसी की बेटी गुरलीन चावला के प्रयास को जमकर सराहा। मन की बात के 73वें संस्करण में पीएम मोदी ने झांसी के स्ट्रॉबेरी महोत्सव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रॉबेरी फेस्टीवल का शुभारंभ किया। हर किसी को आश्चर्य होता है कि स्ट्रॉबेरी की खेती और बुंदेलखंड। यही सच्चाई है। अब बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी की खेती को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, और, इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, झांसी की एक बेटी गुरलीन चावला ने। झांसी के रहने वाले हरजीत सिंह चावला की बेटी गुरलीन चावला पुणे में लॉ की पढ़ाई कर रही थी लॉ की छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी यह हो सकता है। झांसी का स्ट्रॉबेरी फेस्टीवल तो स्टे एट होम कॉन्सेप्ट पर भी जोर देता है। इस महोत्सव के माध्यम से किसानों और युवाओं को अपने घर के पीछे खाली जगह पर, या छत पर टैरेस गार्डन में बागवानी करने और स्ट्रॉबेरी उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नई टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे ही प्रयास देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं, जो स्ट्रॉबेरी, कभी, पहाड़ों की पहचान थी, वो अब, कच्छ की रेतीली जमीन पर भी होने लगी है, किसानों की आय बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी में स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन किया है।
Post a comment