जोधपुर
बुधवार शाम जिले के लिए एक दुखद खबर लेकर आई। दरअसल जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में खेजड़ला के लाल लक्ष्मण शहीद हो गए। सेना ने उनको परिजनों को बताया कि, 23 साल के लक्ष्मण सीमा पर दुश्मनों का बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए घायल हो गया। जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका। जैसे ही यह खबर लक्ष्मण के गांव खेजड़ला पहुंची वैसे ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, आज शहीद के सम्मान में गांव का बाजार पूरी तरह से बंद है। शहीद लक्ष्मण के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई व बहन है। उनके पिता ने बताया कि दो महीने बाद ही लक्ष्मण की शादी होनी थी। इसके लिए परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। वहीं, लक्ष्मण भी अगले महीने के अंत तक छुट्टी पर आने वाले थे। वे पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। घरवालों ने बताया कि लक्ष्मण दो महीने पहले छुट्टी पर घर आये थे तब उन्होंने नए घर का निर्माण कार्य शुरू कराया था बुधवार की सुबह को उन्होंने मां से बात भी की थी और घर बनने के बारे में भी जानकारी ली थी।
Post a comment