लखनऊ
प्रदेश की योगी सरकार छात्रों को सस्ती और गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। खासकर छात्रों में शुरूआत से ही देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री ने मंडल स्तर पर सैनिक स्कूल बनाए जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अभी प्रदेश के मैनपुरी समेत तीन जिलों में सैनिक स्कूल संचालित किए जा रह हैं। बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश में 31 सैनिक स्कूल संचालित किए जाते हैं। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के चलते अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी में सैनिक स्कूल की संख्या अधिक है। यूपी में तीन सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। यूपी में अमेठी, झांसी, मैनपुरी में सैनिक स्कूल संचालित हो रहे है, जबकि बागपत में सैनिक स्कूल का निर्माण प्रस्तावित है। यहां पर छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा लखनऊ में यूपी सैनिक स्कूल का संचालन किया जाता है।
Post a comment