साल 2002 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल' से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री दीया मिर्जा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दीया मिर्जा की दोबारा होनेवाली शादी के साथ-साथ उससे जुड़ीं तमाम रस्में मुंबई में निभाई जाएंगी। सूत्रों की मानें तो दीया मिर्जा की शादी 15 फरवरी को मुंबई में होगी और दीया जिस शख्स से शादी करने जा रही हैं उसका नाम वैभव रेखी है। वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और दीया व वैभव कुछ अर्से से एक दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को जानते रहे हैं। वैभव मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं। दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी एक बेहद अंतरंग माहौल में होगी और दोनों परिवार से कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शिरकत करेंगे। शादी की तमाम रस्में भी काफी लो-प्रोफाइन अंदाज में निभाई जाएंगी। बता दें इससे पहले दीया मिर्जा ने साहिल संगा नामक शख्स से 2014 में शादी की थी, जिनके साथ मिलकर वे एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थीं। दोनों की शादी पांच साल तक चली। लेकिन 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं।
दीया मिर्जा फिर रचाएंगी शादी
साल 2002 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल' से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री दीया मिर्जा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दीया मिर्जा की दोबारा होनेवाली शादी के साथ-साथ उससे जुड़ीं तमाम रस्में मुंबई में निभाई जाएंगी। सूत्रों की मानें तो दीया मिर्जा की शादी 15 फरवरी को मुंबई में होगी और दीया जिस शख्स से शादी करने जा रही हैं उसका नाम वैभव रेखी है। वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और दीया व वैभव कुछ अर्से से एक दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को जानते रहे हैं। वैभव मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं। दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी एक बेहद अंतरंग माहौल में होगी और दोनों परिवार से कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शिरकत करेंगे। शादी की तमाम रस्में भी काफी लो-प्रोफाइन अंदाज में निभाई जाएंगी। बता दें इससे पहले दीया मिर्जा ने साहिल संगा नामक शख्स से 2014 में शादी की थी, जिनके साथ मिलकर वे एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थीं। दोनों की शादी पांच साल तक चली। लेकिन 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं।
Post a comment