पालघर
पालघर जिले के ग्रामीण इलाकों में हत्याओं का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिनों में लगातार चार हत्याएं होने से लोगों में डर का माहौल है। अभी दो दिन पूर्व ही वैजलपाड़ा गांव के जंगलों में एक नौसैनिक की जघन्य हत्या की घटना सामने आयी थी। सैनिक के शरीर पर पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया गया था। इस घटना के एक दिन के बाद वाडा उमरोटे निवासी करण रंजाद की हत्या वाड़ा पुलिस थाने की हद में स्थित तुम्बाडे पाड़ा गांव में कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार उसका एक महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गयी।
इसी तरह से मनोर गांव के पांडु बालकृष्ण श्रवण और ठाकुर पाड़ा की रहने वाली संगीता दिलीप ठाकरे के बीच प्रेम संबंध थे। दिलीप तानाजी ठाकरे ने दोनों को घर में पाकर गुस्से से कुल्हाड़ी से दोनों के सिर पर वार कर दोनों की मौके पर ही हत्या कर दी। आरोपी दिलीप ठाकरे को सफले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Post a comment