मुंबई
केईएम अस्पताल के पास एक महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी और महिला दोनों पहले एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद ही आरोपी चाकू लेकर वहां पहुंचा और पूर्व प्रेमिका पर हमका कर दिया। महिला केईएम अस्पताल के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक एक एक व्यक्ति आया और उसपर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी महिला की हत्या करने के उद्देश्य से आया हुआ था । इसी वजह से उसने उसके पेट में चाकू घोप दिया। चाकू आरोपी के पैर में भी लग गई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी केमुताबिक महिला का नाम कविता कांबले है, जो कोरोना काल में नौकरी के लिए केईएम अस्पताल में लगी थी। आरोपी राजेश काले का महिला के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन बाद में दोनों के बीच सब कुछ छूट गया।
Post a comment