दस महीने बाद फिर लौटी रानीबाग में रौनक
मुंबई
पिछले साल मार्च महीने में फैली कोरोना महामारी के बाद से बंद पड़ा रानीबाग चिड़ियाघर सोमवार को दोबारा पर्यटकों के लिए खुल गया। भायखला के चिड़ियाघर के खुलते ही पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ी। रानीबाग चिड़ियाघर में फिलहाल बच्चो के प्रवेश पर रोक है। कोरोना महामारी का सीधा असर पर्यटन स्थलों पर भी पड़ा था। पर्यटको में वीडियो बनाने और फोटो निकालने की होड़ मची हुई थी। पेंग्विन जैसे विदेशी पक्षी दस महीने बाद लोगों को देखने को मिले। मनपा द्वारा चिड़ियाघर मे आने वाले पर्यटकों से छोटे बच्चों को साथ न लाने की अपील की गई थी, इसके बावजूद चिड़ियाघर में बच्चों की संख्या अधिक देखने को मिली।
Post a comment