टीवी, नकदी और अन्य सामान जलकर राख
लखीसराय
बड़हिया नगर अंतर्गत इंदुपुर वार्ड संख्या 22 स्थित स्व. गोपाल प्रसाद सिंह के पुत्र नीलेश कुमार सिंह के ईंट खपरैल के घर में रविवार की अल सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसमें पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। घटना के दौरान घर बंद था। नीलेश कुमार िसंह सुबह में सपरिवार बाहर गए हुए थे। सुबह में घने कोहरे के बीच अचानक बंद घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना बड़हिया थाना को दी। इस बीच आग की लपटें तेज हो गईं। फिर घर का दरवाजा तोड़कर आग को काबू करने का प्रयास किया गया। बड़हिया थाना तथा लखीसराय से पहुंची दमकल टीम के सदस्यों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा सारा फर्नीचर, गोदरेज, जेवरात, नकदी, कपड़ा, बिछावन, टीवी, फ्रिज, बर्तन सहित पांच लाख से अधिक के मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित नीलेश कुमार िसंह की पत्नी शिक्षिका वंदना कुमारी ने बताया कि हम लोग जो कपड़ा पहने हैं उसके सिवा कुछ नहीं बचा है। जेवरात, नकदी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक, खाद्यान्न सहित करीब पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गई। बड़हिया नगर अंतर्गत इंदुपुर वार्ड संख्या 22 स्थित स्व. गोपाल प्रसाद िसंह के पुत्र नीलेश कुमार िसंह के ईंट खपरैल के घर में जिस वक्त आग लगी थी, वहां उस वक्त कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य बाहर गए थे। लेकिन जब उन लोगों को अगलगी की सूचना मिली तो वे लोग घर पहुंचे पर उस समय तक सब कुछ राख हो चुका था। गृहस्वामी ने बताया कि घर में रखे नगदी भी जल गए। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
Post a comment