फैशन की दुनिया की बात करें, तो हर दौर में तरह-तरह के नए-नए डिजाइनर ड्रेस चलन में आते रहते हैं। प्लाजो पैंट आजकल युवतियों की खास पसंद में शामिल होती जा रहा है। इस पैंट की शुरूआत इटली से हुई थी। ये पैंट पहनने में लूज और बेहद आरामदायक होती है, जिसे महिलाएं कई तरह से कैरी कर सकती है। प्लाजा पैंट का इस्तेमाल महिलाएं पार्टी से लेकर कैजुअव वियर के रूप में भी कर सकती है। ये पैंट दुनिया भर की महिलाओं द्वारा पसंद की जा रही है। प्लाजो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का अहम हिस्सा है। प्लाजो की खास बात यह है कि यह हर एज ग्रुप वूमन के लिए परफेक्ट आउटफिट मानी जा रहा है। हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप आकर्षक प्लाज़ो पैंट को बेहतर तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो:
अगर आपको बॉडी शो करने में कुछ हिचक नहीं है, तो आप प्लाजो पैंट को क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। क्रॉप टॉप और प्लाजो में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी। इसके साथ आप कुछ बेसिक एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं। मेकअप की बात करें, तो आप नेचुरल लुक में मेकअप करें।
एथनिक टच दें:
आप अपने पलाज़ो पैंट के ऊपर किसी भी प्रकार का ट्यूनिक टॉप या मिनी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ कुछ ज्वेलरी पहन कर स्टाइल कर सकती हैं। कुछ स्टेपल ऑक्सीडाइज्ड एक्सेसरीज़ खरीदें और उन्हें इस आउटफिट के साथ पहनें।
Post a comment