नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारत के रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल वर्ग का अपना पहले दौर का मुकाबला हार गए हैं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी है। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन की जोड़ी को अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे के हाथों 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। इससे पहले बोपन्ना पुरुष युगल में भी पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। जहां उनकी और जापान के बेन मैकलाचलान की जोड़ी को कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 से हराया था। पुरुषों के युगल मुकाबले के पहले दौर में दिविज शरण और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हराया। वहीं महिला युगल में अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से एक घंटे 17 मिनट में 3-6, 0-6 से हार गई। अंकित किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं।
Post a comment