मुंबई
रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फड़नवीस तथा शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की हुई मुलाकात की फोटो वायरल होने से राज्य की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं। सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दोनों नेताओं की मुलाकात का खुलासा करते हुए कहा कि रविवार को राउत की बेटी की सगाई समारोह था। जिसमे फड़नवीस ने राउत को गले लगाकर बधाई दी।
गले लगाना हमारी संस्कृति - चंद्रकांत पाटिल
पाटिल ने आगे कहा कि हमारे देश की संस्कृति है कि कोई भी किसी से सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिलता है तो उसे गले लगाकर बधाई और शुभकामनाएं देता है।
Post a comment