मुंबइ
कांग्रेस के उलट राकांपा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर भरोसा जताया है। कुछ दिन पूर्व ही तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों में मतदाता को ईवीएम के अलावा बैलेट पेपर के जरिए वोट देने का विकल्प उपलब्ध कराने के संबंध में कानून बनाने का सुझाव दिया था। हालांकि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ईवीएम पर भरोसा जताया है। उनका कहना है कि राज्य सरकार चुनावों में मतपत्र का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस ने ईवीएम के बारे में कभी कुछ कहा? आप मुझे यह पहले बताएं। कांग्रेस के नाना पटोले विधान सभा अध्यक्ष थे, विधानसभा अध्यक्ष किसी दल का नहीं होता हैं। अब नाना पटोले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। अब अगर वे बयान देते हैं, तो इस पर चर्चा की जा सकती है। हम कह रहे हैं कि जब यह ईवीएम मशीन थी, तब भी राजस्थान पंजाब में कांग्रेस की सरकार आई। उन्होंने कहा कि ईवीएम अच्छे से काम करती हैं। हालांकि, चुनाव में हार के बाद कई बार इसे निशाना बनाकर आलोचना की जाती है। हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष पटोले ने कहा था कि वह मतदाताओं को विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनाव में ईवीएम के अलावा मत पत्रों का उपयोग करने का विकल्प देने के संबंध में कानून बनाएं।
Post a comment