पटना
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने 'जरा हटकर' अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका भक्ति भाव भी कुछ अलग रहा है। तेज प्रताप कभी भगवान शिव तो कभी भगवान कृष्ण रूप धरते हैं। कभी शंख तो कभी बांसुरी बजाते हैं। उनका वृंदावन से भी पुराना लगाव रहा है। तेज प्रताप यादव एक बार फिर वृंदावन में धूम मचाए हुए हैं। वृंदावन की सड़कों पर साइकिल चलाने का उनका मस्त अंदाज देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वैसे, शादी के बाद पत्नी ऐश्वर्या राय को साइकिल से घुमाते उनकी वायरल हुई तस्वीर भी लोग भूले नहीं हैं। एक बाद पटना में साइकिल चलाते हुए वे अपनी ही एस्कार्ट गाड़ी से रेस लगा बीच सड़क पर गिर भी चुके हैं। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव बुधवार को वृंदावन में एक बैट्री चालित साइकिल पर घूमते नजर आए। पीली धोती, बगलबंदी और गले में शॉल ओढ़े तेज प्रताप ठेठ ब्रजवासी नजर आ रहे थे। वृंदावन में तेज प्रताप को पंचकोसी परिक्रमा करते देख वहां मौजूद श्रद्धालु 'वाह-वाह' करते दिखे। सड़कों पर श्रद्धालु एवं आम लोग तेज प्रताप को देख रहे थे। उनके साथ सुरक्षाकर्मी और मित्र भी दूसरी साइकिलों पर थे। तेज प्रताप यादव मथुरा-वृंदावन बराबर आते रहते हैं। वृंदावन में उनकी कृष्ण भक्ति की खबरें भी आती रहीं है, लेकिन शायद पहली बार वे साइकिल से शहर में निकले। वृंदावन में तेज प्रताप के यूं घूमने की बात जगंल की आग की तरह फैल गई। इस बीच सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने जब तस्वीर लेनी शुरू की, तब उन्होंने इससे मना करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। मीडिया कर्मियों ने जब उनसे बिहार में मचे सियासी घमासान पर सवाल किए तो उन्होंने बोलने से इंकार कर दिया।
Post a comment