एक्टर मनोज वाजपेयी को अभिनय की दुनिया में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन उनका पैशन जस का तस है। इसकी बानगी इस बात से मिलती है कि अपनी आने वाली फिल्म के रोल की तैयारी के लिए मनोज वाजपेयी अंडरग्राउंड हो गए हैं। दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मनोज वाजपेयी ने 15 दिनों की वर्कशॉप के लिए अंडरग्राउंड होने का फैसला लिया है। एक सूत्र ने मनोज वाजपेयी के बारे में बताते हुए कहा है कि अलग तरह के रोल्स के जरिए अपनी पहचान स्थापित करने वाले वाजपेयी को डायरेक्टर्स का एक्टर माना जाता है। परफेक्शन के लिए निर्देशक उन्हें पसंद करते रहे हैं। फिलहाल वह एक चुनौतीपूर्ण और बेहद अलग रोल की तैयारी के लिए स्टार कास्ट के साथ 15 दिनों की वर्कशॉप पर चले गए हैं।
Post a comment