पटना
लालू प्रसाद की तीन दशक की राजनीति को करीब से जानने वाले आसानी से बता देंगे कि राजद का दुश्मन नंबर वन भाजपा है, परंतु तेजस्वी यादव की टीम भाजपा को नहीं, जदयू को जानी दुश्मन मानकर चल रही है। इसीलिए उसके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तुलना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्यादा हैं। तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के बयान बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने और सत्ता प्राप्त करने से चूक जाने के बाद राजद ने अपनी चाल में तब्दीली कर ली है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की नई सरकार बनने के कुछ दिन बाद तक सब यथावत चल रहा था। भाजपा और जदयू के बीच खटपट का इंतजार किया जा रहा था।
Post a comment