तिरुवनंतपुरम
केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) का 25वां संस्करण सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 10 फरवरी को आधिकारिक तौर पर शुरू होगा। यह जानकारी केरल राज्य चलचित्र अकादमी ने दी।
महोत्सव के इतिहास में पहली बार महामारी के कारण आयोजन स्थल राज्य के चार अलग-अलग क्षेत्रों- तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, थलासेरी और पलक्कड़ में विभाजित किये गए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन आज यहां शाम छह बजे निशागांधी सभागार में महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उद्घाटन फिल्म ‘‘कुओ वैदिस, आइदा?’ प्रदर्शित की जाएगी।
Post a comment