मुंबइ
कोरोना राज्य में दोबारा अपना पैर पसार रहा है। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद भी जिस तेजी से टिकाकरण होना चाहिए था, वह नहीं हो पा रहा है। कोरोना के टिका को लेकर लोगों में असमंजस भी बना हुआ है, जिसे दूर करने और लोगों के बीच हर समय उपलब्ध रहने वाले नगरसेवकों को भी जल्द टिकाकरण करने का निर्णय महापौर किशोरी पेंडेकर ने लिया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आम नागरिकों के लिए वैक्सीन देने की शुरुआत होगी नगरसेवकों को शामिल किया जाएगा । जिससे लोगों में बना असमंजस तो दूर होगा। नागरसेवकों को भी जनता के बीच जाकर उनके काम करने और कोरोना का टीका लेने के लिए भी आगे आने का प्रोत्साहन मिलेगा। महापौर पेंडेकर ने कहा कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में वैक्सीन एक मुख्य हथियार मिला है । इस हथियार का सभी लोग उपयोग करे इसके लिए मनपा के 232 नगरसेवकों को भी जल्द टिका देने की जानकारी महापौर ने दी। उन्होंने कहा कि नगरसेवक मनपा के काम काज की बैठकों सहित जनता के बीच भी उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए रोजमोररा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जाना पड़ता है, ऐसे में उन्हें वैक्सीन देना जरूरी है और नगरसेवक को टिका लगने से जनता में जो वैक्सीन को लेकर असमंजस बना हुआ वह भी दूर होगा। नगरसेवकों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग नागरसेवकों की ओर से की गई थी।
Post a comment