बॉलीवुड में ‘डांसिंग क्वीन’ के नाम से फेमस नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में बेहद कम समय मे नोरा ने अच्छी खासी पॉपुलैरिटी गेन की है। हालांकि, आज नोरा जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भारी संघर्षो का सामना करना पड़ा था। नोरा के ऐसे ही एक स्ट्रगल का किस्सा आज हम आपसे शेयर करने वाले हैं। यह पूरा वाकया फिल्म ‘मरजांवा’ से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में नोरा के ऊपर एक सॉन्ग ‘प्यार दो प्यार लो’ फिल्माया जा रहा था। खबरों की मानें तो इस सॉन्ग से पहले नोरा को जबरदस्त मसल्स पेन हुआ था। नौबत यहां तक आ गई थी कि नोरा से ठीक से चलते भी नहीं बन रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने पैर में बैंडेज बांधकर डांस की रिहर्सल की थी। बताते हैं कि इस सॉन्ग के शूट के समय नोरा को हील्स पहनाए गए थे और इतने ऊंचे हील्स पहनकर डांस करने से नोरा के पैरों से खून तक बहने लगा था। इस दौरान दर्द के मारे नोरा छटपटा रहीं थीं, लेकिन उन्होंने फिर भी यह शूटिंग पूरी की और नतीजा सबके सामने है। नोरा पर फिल्माए गए इस सॉन्ग को अब तक 23 करोड़ से अधिक बार देखा का चुका है।
दर्द से छटपटा रही थी नोरा
बॉलीवुड में ‘डांसिंग क्वीन’ के नाम से फेमस नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में बेहद कम समय मे नोरा ने अच्छी खासी पॉपुलैरिटी गेन की है। हालांकि, आज नोरा जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भारी संघर्षो का सामना करना पड़ा था। नोरा के ऐसे ही एक स्ट्रगल का किस्सा आज हम आपसे शेयर करने वाले हैं। यह पूरा वाकया फिल्म ‘मरजांवा’ से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में नोरा के ऊपर एक सॉन्ग ‘प्यार दो प्यार लो’ फिल्माया जा रहा था। खबरों की मानें तो इस सॉन्ग से पहले नोरा को जबरदस्त मसल्स पेन हुआ था। नौबत यहां तक आ गई थी कि नोरा से ठीक से चलते भी नहीं बन रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने पैर में बैंडेज बांधकर डांस की रिहर्सल की थी। बताते हैं कि इस सॉन्ग के शूट के समय नोरा को हील्स पहनाए गए थे और इतने ऊंचे हील्स पहनकर डांस करने से नोरा के पैरों से खून तक बहने लगा था। इस दौरान दर्द के मारे नोरा छटपटा रहीं थीं, लेकिन उन्होंने फिर भी यह शूटिंग पूरी की और नतीजा सबके सामने है। नोरा पर फिल्माए गए इस सॉन्ग को अब तक 23 करोड़ से अधिक बार देखा का चुका है।
Post a comment