कानपुर
ईपीएफओ ने पीएफ खातों की सिक्योरिटी और सख्त कर दी है। तमाम शिकायतें मिलने के बाद खातों में केवाईसी यानी नो योर कस्टमर में परिवर्तन के नियम और कड़े किए हैं। अब बिना मूल डॉक्यूमेंट के केवाईसी में पीएफ अंशधारक का ब्योरा नहीं बदलेगा। पहले ईपीएफओ मूल डॉक्यूमेंट के साथ उनका सत्यापन करेगा तभी उसमें बदलाव किया जाएगा। ईपीएफओ ने केवाईसी में बदलाव के साथ ही पीएफ खाते से भुगतान पर रोक लगा दी है।
Post a comment