नई दिल्ली
देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर सकारात्मक होकर 1.3 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। इससे पहले की दो तिमाहियों के दौरान कोरोना महामारी के कारण इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सरकार दिसंबर में तिमाही के जीडीपी आंकड़े शुक्रवार को जारी करेगी। इससे पहले डीबीएस बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान जीडीपी में 6.8 प्रतिशत की गिरावट रह सकती है। बैंक की रिपोर्ट के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2021 की आखिरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जीडीपी दर सकारात्मक दायरे में आ सकती है।
Post a comment