नवी मुंबई
नेरुल एसआईईएस कॉलेज के गेट के सामने स्कूटी में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गई। वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। मौके पर मौजूद वाहन चालक राहुल पवार ने बताया कि वह अकेले ही नेरुल सेक्टर 1 स्थित शिरोने अपने घर से कुछ काम के लिए निकला ही था कि महज 200 मीटर की दूरी पर ही वाहन के पिछले भाग से धुआं निकलने लगा। आनन-फानन में चालक ने गाड़ी वहीं एसआईईएस कॉलेज के सामने खड़ा कर देखा तो गाड़ी के पिछले हिस्से में आग लग चुकी थी। यह वाकया लगभग आधे घंटे तक चलता रहा फिर वह किसी तरह पानी और वहां मौजूद लोगों की सहायता से आग बुझाने में कामयाब हो सका। आश्चर्य की बात है यह कि लगभग आधे घंटे के बाद फ़ायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर तब पहुंची, जब आग पर पूरी तरह काबू कर लिया गया।
Post a comment