चेन्नई
यहां खेले गए पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 227 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बारे में बात की और हार का कारण बताते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम पहले हाफ में गेंद के साथ उन पर (इंग्लैंड) पर्याप्त दबाव डाल पाए। कोहली ने कहा, गेंदबाजी इकाई के रूप में, तेज गेंदबाज और अश्विन, पहली पारी में अच्छे थे, लेकिन हमें कुछ और रन बनाने और दबाव बनाने की भी जरूरत थी। उन्होंने कहा, यह धीमा विकेट था और गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना और खेल में उतरना आसान हो गया। बस ऐसा लग रहा था कि पहले दो दिनों में इसमें ज्यादा कुछ नहीं हुआ। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड को जीत का श्रेय देते हुए कहा, वह टिक गए और बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हमारी बॉडी लैंग्वेज और इंटेंसिटी ठीक नहीं थी, दूसरी पारी में हम काफी बेहतर थे। हम बल्ले के साथ पहली पारी के दूसरे भाग में बेहतर थे।
Post a comment