पटना
राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव का बिहार के जेलों में बंद कैदियों के लिए दर्द छलका है। दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सरकार से राज्य के जेलों में बंद कैदियों के संबंध में कई सवाल पूछे। उन्होंने गृह मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार में जेलों में बंद कई कैदी हैं जिनकी उम्र 75 वर्ष या उससे अधिक है। वो बुजुर्ग और लाचार होने के कारण मानसिक रूप से भी बीमार हैं, ऐसे में वो अपना दैनिक नित्यक्रम भी नहीं कर पाते। इन कैदियों की जिंदगी जेलों में बड़ी मुश्किल से कट रही है, मजबूरी में वो उम्र के इस पड़ाव में जेल में बंद हैं, इसे ध्यान में रखते हुए क्या सरकार इन कैदियों को छोड़ने के लिए कोई पहल करेगी?
Post a comment