अध्यक्ष के एलान के बावजूद किसी MLA ने नहीं ठोकी दावेदारी
पटना
बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया। प्रश्नकाल के बाद और ध्यानाकर्षण के पहले विधानसभा अध्यक्ष ने आसन से एक कलम गुम होने की बात कही गई. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों से कहा कि विधानसभा परिसर में एक कलम मिला है, जिस भी सदस्य का वो कलम है, वो विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से आकर ले लें। विधानसभा अध्यक्ष ने इस घोषणा में कलम के कंपनी के नाम का भी जिक्र किया जो चौंकाने वाला था, जो कलम मिला है, वो ब्लैक माउंट कंपनी की है, जिसकी कीमत हज़ारों से लेकर लाखों तक में है, यही वजह है कि मामला सिर्फ कलम का नहीं है बल्कि उसकी कीमत का भी हो गया क्योंकि जिस कंपनी की यह कलम है उसके बारे में कहा जाता है कि 25000 रुपए से ही इसकी शुरुआत होती है और जो कलम विधानसभा अध्यक्ष के पास है उसकी कीमत भी लाखों में है, लिहाजा कोई विधायक उस कलम को खुलकर अपनाने को तैयार नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष कलम लेकर अपने चेंबर में बैठे हैं वह भी यह जानना चाहते हैं कि माउंट ब्लेक कम्पनी की ये बेशकीमती कलम आख़िर किस विधायक की है। यह कलम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांडेड कंपनियों में एक माउंट ब्लैक कंपनी की है और इस कलम का इस्तेमाल पूरी दुनिया के जाने-माने कई बड़ी हस्तियां करते हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान सहित कई दिग्गज राजनीतिक और फ़िल्म जगत की हस्तियां इस कलम का इस्तेमाल करती थीं।
Post a comment